रेंजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से जिले के पत्रकारों में है जमकर रोष
बीजापुर/भोपाल पटनम |बीएसएनएल टावर को लगाने भोपालपटनम रेंजर पेड़ों की अवैध कटाई करवा रहा था रिपोर्टिंग करने गये स्थानीय पत्रकार डी सदानंद को मोबाइल पर अभद्र गालियां देते हुए अपने कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने लगा, पीड़ित पत्रकार ने उक्त रेंजर के खिलाफ भोपालपटनम थाने में अपराध कायम करवाया हैं।
गौरतलब हैं भोपालपट्टनम तारलागुडा क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए रेंजर विनोद तिवारी द्वारा जेसीबी से खुदाई कर सैकड़ों पेड़ों की बली चढ़ाई जा रही है जो की फारेस्ट एवं पर्यावरण नियमों को ताक में रखकर बेधड़क किया जा रहा हैं अब तक केबल बिछाने के नाम पर 20 से अधिक पेड़ों की कटाई करवा चुका है आज भी उक्त रेंजर जेसीबी सागौन,तेंदू,हल्दू कि पेड़ों की कटाई कर जेसीबी से पेड़ों की निर्मम कटाई की जा रही थी। सूचना मिलने पर सी न्यूज़ के स्थानीय पत्रकार डी सदानंद रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे इस दौरान वहां मौजूद वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने वीडियो फुटेज बनाने से रोका, मीडिया के डर से वनकर्मियों ने अपने अधिकारी रेंजर विनोद तिवारी को फोन पर इसकी सूचना दी कर्मचारी से बात करते हुए रेंजर विनोद तिवारी ने दी सदानंद के खिलाफ अभद्र गालियां देते हुए जहर उगलने लगा और कर्मचारियों से उसे जान से मारने की बात कही। इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने भोपालपटनम थाने में पहुंचकर रेंजर के खिलाफ में अपराध कायम करवाया है।
___________________________________________
तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र में बसे रामपुरम गांव में रेंजर विनोद तिवारी के संरक्षण में कई एकड़ जंगलों की कटाई कर खेत बनाया जा रहा है दबी जुबान में यह भी कहा गया है कि जंगल की कटाई में निकलने वाली इमारती लकड़ियों को गांव में ही छुपाकर रखा जाता है और मौका मिलते ही और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती शहर मानचिरीयाल, सिरोंचा, के बड़े फर्नीचर व्यापारियों के पास खपाया जा रहा है इस करना में को इसलिए इतनी आसानी से अंजाम दे रहे हैं क्योंकि लकड़ी बेचने के लिए टीपी बनाने की जिम्मेदारी रेंजर के ही क्षेत्राधिकार में आता है। अब तक भोपालपटनम रेंज से वन विभाग अधिकारियों के संरक्षण में करोड रुपए की इमारतें लकड़ियों का स्मगलिंग किया जा चुका है और यह कम अब भी जारी है।