बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ ने “फार्मसिस्ट डे “के उपलक्ष्य में किया सदस्यों का सम्मान।

जगदलपुर- बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ ने “फार्मसिस्ट डे के उपलक्ष्य “किया सदस्यों का सम्मान। जगदलपुर में विश्व फार्मसिस्ट डे के उपलक्ष्य में दवा विक्रेता संघ एवम बोधनी देवी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में जिला के दवा व्यवसायियो का सम्मान किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बासक ,डॉ श्रेयांश वर्धन जैन ,संघ के अध्यक्ष प्रशांत सरडे, ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फार्मसिस्ट की पूरे फार्मा जगत एक अहम भूमिका है ,हम फार्मा इडस्ट्री की बात करे,मार्केटिंग की बात करे,व्यवसाय की बात करे ,शासकीय या अर्ध शासकीय संस्था हो ,फार्मसिस्ट स्वस्थ समाज का एक मुख्य बिंदु है ,इसके उपलक्ष्य में आज हमारा संघटन फार्मसिस्ट डे पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है ,जिसमे बच्चो द्वारा विविध प्रैक्टिल तौर पर दवाइयों बनाने की विधि बताई गई,दवाइयों के रख रखाव से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया, सचिव सतीश शुक्ला, उपाध्यक्ष अशद खान,कोषाध्यक्ष रोहित महापात्र सह सचिव दिनेश पांडे,योगेश तिवारी ,विनोद श्रीवास्तव, कॉलेज प्रबंधन से अरविंद कुमार ,चंद्रभान साहू कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ संजय बासक ने भी दवा व्यवसाइयों की अहम भूमिका पर हो रहे सराहनीय प्रयास की तारीफ की साथ ही समाज मे दवा व्यवसाइयों की भूमिका पर उन्होंने प्रकाश डाला साथ ही यह भी आस्वस्त किया कि जिले में किसी भी दवा दुकानदार सकारात्मक रूप से अपना व्यवसाय करे नियम से व्यवसाय करे।कॉलेज प्रबंधन की ओर से श्री अरविंद कुमार ने फार्मासिस्टो का समाज मे एवम आने वाले समय मे डिजिटल फार्मेसी की ओर आगे बढ़ रहा है ,उन्होंने बताया बस्तर के अंदुरनी क्षेत्र से कॉलेज में छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए पहुँच रहे है यह बड़ा ही हर्ष का विषय एवम बदलाव का संकेत है एवम फार्मासिस्ट डे की बधाई व शुभकामनाएं दी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित संयुक्त नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ ’’अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता।

Fri Sep 27 , 2024
जिला नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत परादी के जंगल मे माड़ डिविजन के साथ हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें DKSZC, DVCM सहित 03 हथियारबंद सीनियर कैडर माओवादी ढेर। मृत नक्सलियों में रूपेश DKSZC 25 लाख ईनामी तथा जगदीश DVCM 16 लाख ईनामी एवं सरिता उर्फ बसंती पद PPCM कंपनी नंबर 10 PLGA 08 […]

You May Like

Breaking News