सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा गंभीर, वन मंत्री केदार कश्यप ने की समीक्षा

लक्ष्य से बढ़कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दें कार्यकर्ता – वन मंत्री केदार कश्यप

सदस्यता अभियान को लेकर वन टू वन बैठकों का दौर लगातार जारी

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर है और सदस्यता अभियान के कार्यों की नियमित समीक्षा भी कर रही है। सदस्यता अभियान को लेकर वन टू वन बैठकें की जा रही हैं, इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने पहली सितम्बर से शुरू हुये सदस्यता अभियान की जिले में अब तक हुये कार्यों की समीक्षा की और सदस्यता संख्या के दिये गये निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिये कहा।

केदार कश्यप ने जिले के सभी 11 मण्डलों में सदस्यता कार्य की जानकारी लेते हुये बस्तर जिले के समस्त 750 बूथों में सदस्यता अभियान की गति बढ़ाने जोर दिया। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सदस्यता अभियान संबधी सामग्री का वितरण सभी बूथों में आवश्यक रूप से करने प्रभारियों को निर्देशित करें। प्रत्येक प्रभारी प्रतिदिन सदस्यता कार्य का विवरण लेंगे व जिला कार्यालय में अवगत करायेंगे। श्री कश्यप ने कहा कि अभी खराब मौसम के कारण सदस्यता कार्य अवरोधित हो रहा है, उसे मौसम अनुकूल होते ही दुगनी गति से पूरा करना है। प्रयास हो कि घर-घर पहुँच कर कार्यकर्ता लोगों से चर्चा कर सदस्यता अभियान से जुड़ने आग्रह करें। भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा होना है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान के प्रदेश सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी,विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप,सुधीर पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा का आयोजन जगदलपुर धर्मपुर कीड़ा क्रीड़ा परिसर में किया जा रहा है

Tue Sep 10 , 2024
जगदलपुर। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा का आयोजन जगदलपुर धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में किया जा रहा है 8 सितंबर को शुरू हुए इस खेल स्पर्धा आयोजन में राज्य के पांच संभागों की टीम भाग ले रही है । इस टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के सांसद […]

You May Like