जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
बीजापुर 06 दिसम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा ने गुरुवार को जिला कार्यालय के मिंगाचल सभाकक्ष में बीजापुर जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना हर-घर जल कार्य पूर्णता एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा किया गया। पिछले माह 19 नवम्बर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव कैसर अब्दूल हक द्वारा जिले में स्त्रोत विहीन ग्रामों के स्त्रोत निर्माण कार्यों की समीक्षा किया गया था। जिसमें दिसम्बर माह तक सभी जल स्त्रोत निर्माण के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। जिले में स्त्रोत विहीन ग्रामों में नलकूप खनन एवं सोलर कार्य की गति धीमी होने पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बीजापुर जिले में नियद नेल्लानार योजना आधारित ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को पेयजल सुविधा प्रदाय करने के निर्देश दिये और जिला जल प्रयोगशाला बीजापुर को जल गुणवत्ता परीक्षण करने निर्देशित किये। जल जीवन मिशन योजना के संचालन में सहायक क्रियान्वयन आईएसए एजेंसी को सौपें गये कार्यों को गंभीरता पूवर्क करने कड़े निर्देश दिए और इम्पैनल्ड टीपीआई् एजेंसी की बैठक में अनुपस्थित रहे उनका भुगतान रोकने को कहा।
मिंगाचल सभाकक्ष के आयोजित बैठक में सहदेव राम नेताम, सहायक अभियंता, उपअभियंता, सहायक आईएसए एजेंसी एवं समस्त जिला समन्वयक और क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Sun Dec 8 , 2024
बीजापुर 08 दिसम्बर 2024- 07 दिसंबर 2024 को ज़िला बीजापुर में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शंकर कुडियम ज़िला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती बी. पुष्पा राव, ज़िला पंचायत सदस्य, संजय गुप्ता, पार्षद नगर पालिका बीजापुर, डॉ रत्ना ठाकुर सिविल […]