बेंगलूर पंचायत का कलेक्टर ने किया निरिक्षण मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा 

बीजापुर 01 मई 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर जिले के सुदूर और अंतिम क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के सीमा पर स्थित बेंगलूर पंचायत पहुंचकर सरपंच एवं ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा किया।

ज्ञात हो कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत बेंगलूर सहित इसी ग्राम पंचायत में कोसलनार-1, कोसलनार-2, मंगनार, तुसावल सहित अन्य पंचायतें भी इस क्षेत्र में आता है। कुछ दिवस पूर्व ग्राम पंचायत बेंगलूर के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने के लिए आवेदन दिया गया था। मौके पर पहुंचकर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया और सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं हाईस्कूल बेंगलूर का निरीक्षण किया जहां दो नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य अधूरा होने की जानकारी ग्रामीणों एवं स्कूल के शिक्षकों ने दी। सरपंच सहित ग्रामीणों ने विद्युत विस्तार, सामूहिक तार फेंसिंग, हैण्डपंप सहित अन्य मांगो से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों के मांग से अवगत होकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही कलेक्टर ने इस दौरान सातधार जल प्रपात का भी अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा को प्रोत्साहित करने शिक्षकों की अनोखी पहल

Wed May 1 , 2024
  बीजापुर 01 मई 2024- ग्राम पंचायत गुदमा के आश्रित ग्राम तुमला प्राथमिक शाला में परीक्षा परिणाम उत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम सभी उपस्थित बच्चों को प्रगति प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा कक्षा पांचवी के चांदनी मुड़ामी, राजमन मुड़ामी, अभिषेक उरसा, निखिल कुरसम सहित छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण […]

You May Like