बलौदा बाजार में हुई आगजनी पर एन एस यू आई और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने के विरोध में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बलौदा बाजार में हुई आगजनी में सरकार एन एस यू आइ और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जबरन रही फंसा-अजय बिसाई

जगदलपुर।  कुछ दिन पूर्व बलौदा बाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर एवं एसपी ऑफिस में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हिंसा और आगजनी को अंजाम दिया गया था जिस पर बलौदा बाजार पुलिस सरकार के दबाव में चुन चुन कर राजनीतिक द्वेष पूर्ण कार्यवाही एवं अपनी विफलताओं को छुपाने एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के पदाधिकारीयों को जबरन आरोपी बनाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है, प्रदेश की साय सरकार पहले तो प्रदेश को अस्थिर करती है उसके बाद है हटधर्मिता दिखाते हुए पीड़ित वर्ग को सड़कों पर उतरने मजबूर करती है, बाद उसके असामाजिक तत्वों को आंदोलन में भेज कर आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देती है और अपनी विसफलता को छुपाने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जबरन झूठे आरोप लगाकर फसाने का कार्य कर रही है इसके विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप वर्तमान सरकार एवं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए निर्दोष एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को बाइज्जत बरी करने तथा उनके ऊपर लगाए गए आरोप एवं फिर को निरंक करने की मांग की गई उक्त जानकारी बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक डेविड तथा अजय बिसाई ने दी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य पूर्व विधायक रेखचंद जैन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ,प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, विक्रांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष सेठिया, संदीप दास, विधानसभा अध्यक्ष रियाज खान,सभापति कविता साहू, महासचिव लव मिश्रा,सोनारू नाग, शाइमा अशरफ, एन एस यू आई अध्यक्ष द्वय नीलम कश्यप,विशाल खंबारी, हेमू पंडित, जाहिद हुसैन, सूर्या पानी, लता निषाद सुनीता सिंह,अंकित सिंह, जशकेतन जोशी, ललिता राव, सुखराम नाग, अफरोज बेगम, दया राम, बलराम यादव, रिजविन दास, विक्रम डागी ,आदर्श नायक, रोशन राज, ज्योति राव,विक्की राव, कृपालु, मोहनीस, महेश दिवेदी, महेश , लोकेश, उमाकांत, पंकज केवट, ईश्वर दान, दुशाल, एस नीला, कोमल सेना, प्रभुदास, अभिषेक गुप्ता,अभिषेक नायडू, एस राज, राजुल जेम्स नगर निगम के समस्त पार्षद गण एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जगदलपुर में दोहरे मर्डर पर गरमाई सियासत, पीसीसी चीफ बैज का सरकार से सवाल – यह सुशासन है, या जंगल राज?

Thu Jul 11 , 2024
जगदलपुर में दोहरे मर्डर पर गरमाई सियासत, पीसीसी चीफ बैज का सरकार से सवाल – यह सुशासन है, या जंगल राज? जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड के हवाले से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे […]

You May Like