कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अस्पताल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं सहित स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का अवलोकन किया

बीजापुर 03 सितम्बर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिला अस्पताल बीजापुर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञों, डॉक्टरों स्वास्थ्य अमला एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने अस्पताल के मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर सभी वार्डो का बारी-बारी से अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

कैंसर वार्ड, महिला वार्ड एवं शिशु वार्ड में पहुंचकर मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए तथा एनआरसी में भर्ती हुए बच्चों की माताओं को डाक्टरों की सलाह पर घर में भी पौष्टिक आहार, हरी सब्जी एवं अन्य प्रोटीन युक्त भोजन खिलाने के लिए प्रेरित किया।ब्लड बैंक एवं हमर लैब पहुंचकर वहां की कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली अस्पताल का बेहतर संचालन करने डॉक्टरों विशेषज्ञों एवं उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस दौरान जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवाओं में कौशल संवर्धन जरूरी : प्रो. आनन्‍द पाटील

Tue Sep 3 , 2024
मुख्‍यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना पर हुआ मार्गदर्शन कार्यक्रम वर्धा, 03 सितंबर 2024 : महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में मुख्‍यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की जानकारी देने के लिए महाराष्‍ट्र सरकार के अधि‍कारियों का मार्गदर्शन कार्यक्रम विश्‍वविद्यालय के महादेवी वर्मा सभागार में मंगलवार, 03 सितंबर को कुलसचिव प्रो. आनन्‍द […]

You May Like

Breaking News