रैन बसेरा में बिना एंट्री के मुसाफिर रूकने पर रजिस्टर को किया जब्त , संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर नियमानुसार कार्रवाई के दिए निर्देश
बीजापुर 23 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने नगर पालिका बीजापुर के विभिन्न वार्डो का सुबह 07ः30 बजे से भ्रमण किया जिसमें वार्ड क्रमांक 07 शांति नगर में समुचित मात्रा मे पेयजल की आपूर्ति करने के लिए सीएमओ बीजापुर को निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि शांति नगर मे भू जल स्तर बहुत नीचे होने के कारण बोरिंग अथवा हैण्डपंप सफल नही हो पा रहा है। वार्डवासियों को पानी की तकलीफ न हो इसलिए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुबह 8ः30 बजे तक जिला अस्पताल परिसर स्थित सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पाया गया कलेक्टर ने संचालक को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सामने सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई देखने को मिला किन्तु दरवाजा इत्यादि टूट-फूट पाए जाने पर तत्काल नए दरवाजा लगाने सहित महिला शौचालय के सामने पर्दा इत्यादि लगाकर सुरक्षित रखने को कहा। नया बस स्टैण्ड स्थित या़त्री प्रतीक्षालय में अनाधिकृत कब्जा कर होटल संचालित करने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके एलाटमेंट एरिया का जानकारी लेकर उसे खाली कराने के निर्देश दिए। वहीं रैन बसेरा मे दो व्यक्ति बिना किसी परिचय पत्र जमा किए, रजिस्टर में नाम एंट्री किए बगैर विगत तीन दिन से रहना पाया गया साथ ही शिकायत एवं सुझाव पेटी नही होने पर नाराजगी जाहिर की, कलेक्टर ने रजिस्टर को जप्त कर संचालक के उपर कार्रवाई करने का निर्देश दिए, बस स्टैण्ड काम्पलेक्स संचालित दुकानदारों से उनके एलाटमेंट बिजली बिल नियमित पटाने सहित परिसर को साफ.सुथरा रखने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड के पीछे सामुदायिक शौचालय मे एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसायिक समानो को रखे जाने, नशाखोरी किए हुए स्थिति में पाए जाने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन को जिले में बाहर से आने वाले, यहाँ रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल करने एवं संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ बीजापुर जान पॉल दास सहित जिला पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Fri Feb 23 , 2024
लेप्रोस्कोपिक, रोबोटिक सर्जरी, कैंसर जैसी घातक बिमारियों को लेकर होगी चर्चा। बिलासपुर।बिलासपुर सर्जन एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल द आनंदा इम्पीरियल में दिनांक 24 और 25 फरवरी को होने जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। पहले दिन प्रदेश […]