समाधान शिविर में मैदानी अमलों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें – कलेक्टर

समाधान शिविर में आवेदनों का निराकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में कराते हुए उन्हे अवगत कराएं

09 मई को जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण

 

बीजापुर 06 मई 2025- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय के मंशानुसार आम जनता के समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने प्रशासन की पहुंच उन तक सुगमतापूर्वक हो इस हेतु समाधान शिविर का आयोजन एक माह तक जारी रहेगा।

समाधान शिविर को सर्वप्राथमिकता देते हुऐ शिविर आयोजित स्थल एवं उनके संबंधित गांवो में पदस्थ मैदानी अमलों की उपस्थिति शिविर में शतप्रतिशत हो। इसका विशेष ध्यान रखने सहित समाधान शिविर में अधिक से अधिक आवेदनों का निराकरण कर शिविर के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की घोषणा करते हुए आवेदकों को अवगत कराएं। स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षों को आमंत्रित कर हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराएं। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी विभागों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की समुचित जानकारी ग्रामीणों को देने एवं विभाागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समस्त अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा सभी शिविरों का स्वयं मॉनिटरिंग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त कोई भी आवेदन लंबित न हो दो दिवस के भीतर आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करते हुए अवगत कराने को कहा।10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त अधिकारियों को लोक अदालत का संचालन करने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।09 मई को जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ (ईएनटी) की उपस्थिति रहेगी जिले में चिन्हांकित नाक, कान, गला रोग के संभावित मरीजों एवं दिव्यांगजनों का परीक्षण शतप्रतिशत कराने सीईओ जनपद पंचायत के माध्यम से चिन्हांकितों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिए। वहीं जिले में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण की जानकारी ली।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकारी कार्य की सूची पहले मुझे दें, फिर मैं तय करुँगा काम किसे देना हैं

Thu May 8 , 2025
बीजेपी जिलाध्यक्ष खुद को समझ रहा सुप्रीमो, बीजापुर जिले में होनें वाले जो भी शासकीय निर्माण कार्य की जानकारी अधिकारियों को पहले इन्हे बताना होगा बीजापुर । बीजेपी जिलाध्यक्ष के बिगड़ते बोल, शिक्षा विभाग में होने वाले शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो को मेरे इजाजत के बगैर डीईओ नें कैसे […]

You May Like

Breaking News