राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन


बीजापुर 07 अक्टूबर 2024- 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में तैराकी के अंडर 14, 17, 19 वर्ष आयु समूह में बालक-बालिका का राजनांदगांव में 3 अक्टूबर 2024 से 6 अक्टूबर 2024 तक आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता में हुई। जिसमें बस्तर संभाग के 13 बालिका और 14 बालक भाग लिए जिसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बस्तर संभाग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा तैराकी में कुल 9 पदक हासिल हुए जिसमें से बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के 6 बालिका अंडर 14 गुंजन कोरसा, सपना कोरसा अंडर 17, साधना पोरतेटी, अक्षिता तोड़ेम अंडर 19 सानिया कुड़ियम, सरिता पुनेम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2024 तैराकी के लिए हुआ जिसमें इन्होंने अंडर 17 में साधना पोरतेटी बीजापुर, 50मी. फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल, 50मी बटरफ्लाई सिल्वर मेडल, 200मी इंडिविजुअल मिडले सिल्वर मेडल, 200मी ड्रेस स्टॉक ब्रोंज मेडल इस तरह कुल चार पदक हासिल किया।
इसी तरह अक्षिता तोड़ेम बीजापुर 400 मी फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल और 200 मी. फ्रीस्टाइल ब्रोंज मेडल के साथ कल दो पदक हासिल की। दामिनी कुंजाम कांकेर 50मी बैक स्ट्रोक ब्रोंज मेडल, पप्पू सेठिया कोंडागांव 50 मीटर फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल, अंडर-19 बालक सोमारु कोरमा कोंडागांव 100 मीटर बैकस्ट्रोक में ब्रोंज मेडल।
इस तरह बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कलेक्टर संबित मिश्रा खेल अधिकारी नारयण प्रसाद गवेल, तैराकी प्रशिक्षक दिप्ती वर्मा के प्रयासों को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करते हुए बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी का नाम रोशन किया। कलेक्टर ने बीजापुर के सभी सफल खिलाड़ियों को बेहतर परिणाम लाने के लिए उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा

Mon Oct 7 , 2024
बैठक से नदारद फूड सेफ्टी अफसर को शो कॉज नोटिस बिलासपुर, 7 अक्टूबर 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं और लम्बित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने टीएल बैठक से गायब रहने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित बेहरा को शो कॉज नोटिस जारी करने के […]

You May Like

Breaking News