आदिवासी युवक-युवती उद्यमिता प्रशिक्षण के लिए एमएसएमई हैदराबाद के लिए रवाना

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर 18 जून 2024- जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर स्थानीय आदिवासी युवक-युवतियों को प्रथम पीढ़ी के उद्यमी बनाने के उद्देश्य से 10 दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई जिसके अर्न्तगत 6 दिवसीय प्रशिक्षण आरसेटी बीजापुर में पूर्ण होने के पश्चात 04 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर माइक्रो स्मॉल एण्ड मिडियम इंटर प्राईजेस हैदराबाद के लिए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने प्रशिक्षु युवा-युवतियों से भरे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षु शामिल हो रहे हैं।

कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में आपसभी प्रशिक्षण हेतु जा रहे हो, मन लगाकर प्रशिक्षण में शामिल होना किसी भी प्रकार की शंका होने पर शिक्षकों से बेझिझक होकर अपने सभी शंकाओं को दूर करना, दूसरे राज्य जा रहे हो तो अपने प्रदेश का नाम रौशन करना है पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण में भाग लेना अनुशासित रहना और निर्देशों का पालन करना, एक अच्छे प्रशिक्षु के रूप में अपनी छाप छोड़कर आना है।

शासन-प्रशासन हर संभव मदद करेगी बीजापुर में अवसर की कोई कमी नहीं है आप सभी को सफल होते देख जिले के और भी युवा लोग प्रेरणा ले सकेंगे और जिले के विकास में युवाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण जिले में प्रथम पीढ़ी का उद्यमी तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल किया जा रहा है जिससे स्थानीय युवा बाजार के अवसर को पहचान सके, शासकीय कार्यों में ठेकेदारी से लेकर सामग्री सप्लाई एवं शासकीय कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने जिले के विकास में सहभागी बनाने के साथ-साथ युवाओं को नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाले उद्यमी बनाने की ओर अग्रसर करेगा।

इस अवसर पर आरसेटी के निर्देशक  गुप्तेश्वर राव, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार अजित सुंदर बिलुंग, सहायक संचालक कौशल विकास  गौरव पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे विधायक किरणदेव

Wed Jun 19 , 2024
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकाधिक लोगों से योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागी बनने का आग्रह जगदलपुर।जिले में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक किरणदेव होंगे। कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा जिले […]

You May Like

Breaking News