बिलासपुर । प्रदेश पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाये यह हम भी चाहते हैं लेकिन बस्तर में नक्सलऑपरेशन के आड़ में बीजेपी सरकार आदिवासी युवाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, इस डर से युवक -युवतियाँ पड़ोसी राज्य पालयन कर रहे हैं, प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशाला खोलने को सरकार ज्यादा अहमियत दे रहीं हैं। यह बातें आज सुबह के पूर्वमुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें आज छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आम नागरिकों को बिजली, पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य, किसानों को बीज उपलब्ध करा पाने में नाकाम हैं पिछले साल ख़रीदा गया धान अब तक नही उठाया गया, दीगर ऐसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।
प्रदेश में व्यापक स्तर पर चल रहे युक्ति युक्त करण औऱ स्कूलों को मर्ज किये जाने की बात पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहां की युक्ति युक्त कारण से कई स्कूलें बंद होगी, कई शिक्षक प्रभावित होंगे, और इसका सबसे बड़ा असर स्थानीय बच्चों पर पड़ेगा। दूसरीओर प्रदेश में शराब दुकानों कि संख्या बढ़ाया जा रहा हैं इसे स्पष्ट होता हैं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार पाठशालाओं से ज्यादा, मधुशाला खोलने को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं।
बस्तर संभाग में चल रहे लगातार नक्सल ऑपरेशन पर कहा कि हम भी चाहते हैं प्रदेश पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाए, मगर नक्सल इस ऑपरेशन से जंगलों के अंदर रहने वालें आदिवासी युवक युवतियों कई बेकसूर सरकार की इस कार्रवाई का शिकार हो रहे हैं, सरकार को उन्हें रोजगार देने को लेकर चिंतन करना चाहिए, यही वजह है कि हजारों की तादात में आदिवासी युवक यूवतियां सीमा से लगे राज्य आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, महाराष्ट्र जीविका के लिए पलायन कर रहे हैं।