योग के माध्‍यम से भारत विश्वगुरु के रूप में उभरा:- महेश कश्यप

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुकमा जिले में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने किया योग

जगदलपुर। सुकमा जिले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए। इस दौरान इस योग कार्यक्रम में सैकड़ो लोग श्रद्धा के साथ शामिल हुए. 10वीं योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम ज्ञानोदय विद्यालय सुकमा मे आयोजित हुआ. इस शिविर में सैकड़ों लोगों के साथ सांसद महेश कश्यप ने शिरकत करते हुए योगाभ्यास कर योग दिवस को सार्थक बनाया.

योग के माध्‍यम से भारत विश्वगुरु के रूप में उभरा:- सांसद महेश कश्यप

इस दौरान महेश कश्यप ने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान भारत विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है, जिनमें योग भी शामिल है, जो विश्‍व के कल्याण हेतु भारत का नुस्खा है। योग के माध्‍यम से भारत विश्वगुरु के रूप में उभरा है। श्री महेश कश्यप ने सभी से आह्वान किया कि वे बेहतर स्वास्थ्य, निजी रूपांतरण और योगाभ्‍यास के माध्यम से चेतना का विस्‍तार करने तथा अच्छे स्वास्थ्य और सतत विकास के बीच संबंध होने संबंधी विचार को बढ़ावा देने के लिए अच्छी जीवन शैली के विकल्पों को बढ़ावा दें। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर चर्चा करते हुए श्री महेश कश्यप ने इस बात पर बल दिया कि वसुधैव कुटुम्बकम एक प्राचीन भारतीय दर्शन है, जो पूरे विश्व को एक विशाल परस्‍पर संबद्ध परिवार समझता है और योग वसुधैव कुटुम्बकम की ही भावना से आज विभिन्न देशों के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोज-रोज बिजली कटौती से जनता परेशान - दीपक बैज

Fri Jun 21 , 2024
कांग्रेस बिजली कटौती को लेकर प्रदेश में शीघ्र ही जन आंदोलन छेड़ेगी रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रही […]

You May Like