जोश और उत्साह के साथ बस्तर ओलंपिक का भव्य शुभारंभ

बीजापुर जिले में 43,828 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

बीजापुर 28 अक्टूबर 2025। बस्तर संभाग के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर ओलंपिक का जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आज बीजापुर जिले में भव्य शुभारंभ हुआ।

छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर आयोजित इस महोत्सव में खेलों के साथ-साथ लोक संस्कृति और पारंपरिक खेलों का संगम देखने को मिल रहा है। बस्तर ओलंपिक पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार चरणों — जोन, ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर — पर आयोजित किया जा रहा है। बीजापुर जिले में जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार, भैरमगढ़, गंगालूर, नैमेड़ एवं आवापल्ली में किया जा रहा है। इन जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी आगामी विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस वर्ष बस्तर ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले भर से कुल 43,828 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में पंजीयन कराया है, जो इस आयोजन की लोकप्रियता और व्यापक जनभागीदारी को दर्शाता है। जोन स्तरीय उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण, शिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इस आयोजन को खेलों के माध्यम से समाज में भाईचारे, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाला बताया। बस्तर ओलंपिक में इस वर्ष भी पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, रस्साकशी, लंबी दौड़, लंबी कूद,फुगड़ी, जैसे पारंपरिक नृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिताएं शामिल हैं। खेल मैदानों पर खिलाड़ियों का जोश और उत्साह पूरे आयोजन को उत्सव का रूप दे रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डेढ़ लाख ले लो मगर अपनी बहन की मौत के बारे में किसी से कुछ मत बताना

Fri Oct 31 , 2025
पुलिस दम्पत्ति का कौनसा राज जान गई थी, घर के आंगन में गद्दा खुद कर क्या दफनाया गया, मृतक के भाई ने लगाया आरोप     बीजापुर। माता-पिता को बहला फुसला कर पढ़ाई लिखाई करवाने, भरण पोषण का खर्च देने का लालच देकर पुलिस दंपति नाबालिग़ को घर लेकर आई, फिर […]

You May Like