भाजयुमो ने नमो जन चौपाल लगाकर युवाओं से किया संवाद

लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण, बस्तर की युवा आवाज को संसद तक पहुंचायें – उपकार चंद्राकर

राष्ट्र के समग्र विकास के लिये फिर एक बार मोदी सरकार – अविनाश श्रीवास्तव

जगदलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा लोकसभा चुनाव में युवाओं से सीधे संवाद स्थापित करने नमो युवा जन चौपाल का आयोजन कर रहा है। भाजयुमो द्वारा जगदलपुर विधानसभा के नगरनार मण्डल के ग्राम कलचा,नानगूर मण्डल में मावलीगुड़ा, चित्रकोट विधानसभा अन्तर्गत तोकापाल मण्डल में छापर भानपुरी, लोहंडीगुड़ा मण्डल में ग्राम खोटियागुड़ा में नमो जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण युवाओं केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने प्रेरित किया गया।

नमो युवा जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुये भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव देश की दशा व दिशा निर्धारित करने वाला है। जिसमें युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दस साल में देश की उन्नति के लिये ठोस कार्य हुये हैं। गरीब व आमजन को सीधे केन्द्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लगातार तीसरी बार केन्द्र में फिर मोदी सरकार स्थापित हो, इसके लिये युवाओं का साथ व सहयोग आवश्यक है। बस्तर की युवा आवाज महेश कश्यप को दिल्ली की संसद में पहुँचाने के लिये युवा आगे आयें।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि बीते दस साल में मोदी सरकार के बड़े निर्णयों व कार्यो का असर समूचे देश में दिखायी देता है। विश्व के मानचित्र में भारत का गौरव बढा़ है। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से सतत् कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की ऊचाईयों को छुयें, इसके लिये तीसरी बार हम सभी को केन्द्र में मोदी सरकार को स्थापित करना है।

इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा सुब्रतो विश्वास , सतीश सेठिया , प्रदेश मंत्री जयराम दास , प्रदेश सह प्रमुख लक्ष्मण झा, जिला महामंत्री मनोज पटेल, बसंत कश्यप ,अभिषेक तिवारी ,गणेश नागवंशी , विकास पात्रों , रूपेश समरथ, सावेंद्र सेठिया, शिवनंद पेगड़,महीश सेठिया,भरत कश्यप,निलाम्बर सेठिया,पीलूराम सेठिया, तुलसी सेठिया सहित सैकड़ों पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, सरपंच, जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नारायणपुर में महेश कश्यप ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

Tue Apr 2 , 2024
जगदलपुर। बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दो दिन के दौरे में नारायणपुर पहुँचे इस दौरान उन्होंने बाकुलवाही, जम्हरी,देवगांव, बेनूर सहित अन्य क्षेत्र पहुँचकर कई सभाओ लो सम्बोधित किया । साथ ही रात्रि व प्रातः शहर के मुख्य मार्गो में पहुँचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए समर्थन भी […]

You May Like