नारायणपुर में महेश कश्यप ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दो दिन के दौरे में नारायणपुर पहुँचे इस दौरान उन्होंने बाकुलवाही, जम्हरी,देवगांव, बेनूर सहित अन्य क्षेत्र पहुँचकर कई सभाओ लो सम्बोधित किया । साथ ही रात्रि व प्रातः शहर के मुख्य मार्गो में पहुँचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए समर्थन भी मांगा। कई प्रतिष्ठान पहुँचकर व्यापारियों से मुलाकात कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

महेश कशयप ने लोगो से आग्रह करते हुए कहा को देश को सुरक्षित हाथों में सौपने के लिए 19 अप्रैल को भाजपा को वोट देना है ताकि अधिक से अधिक सांसदों का साथ नरेंद्र मोदी जी को मिल सके।

लगातार देश को उच्च शिखर तक ले जाने का काम देश के यशश्वी प्रधानमंत्री कर रहे है। देशवासियों के हित मे अनेको योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

छत्तीसगढ़ के पालनहारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार छत्तीसगढ़ वासियों के अनेको को सौगात दे रहे हैं। महिला के हित मे महतारी वन्दन योजना के तहत है महिला को हर माह 1000 रु देंने का कारण भाजपा सरकार कर रही है।18 लाख प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ वासियो के देने काम प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने किया है।

बस्तर में विकास की गति को बढ़ाना है तो इस बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, उसके लिए कमल छाप पर बटन दबाना है। जिस प्रकार आप सभी ने विधानसभा में विधायक को चुन्नकर भेज है।उसी प्रकार मुझे भी इस बार सांसद चुनकर लोकसभा भेजेंगे यही कामना व विश्वास करता हु।

इस दौरान रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन ,जयप्रकाश शर्मा, नारायण मरकाम,संजय नन्दी,जमबति कतलाम, रेमनी कतलाम,मीनाक्षी,मोतीराम नाग, एसआर सलाम, राजमन कोराम ,सोनाओ कतलाम,रामबती देवांगन सहित अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कावासी लखमा को अनपढ़ कॉमेडियन बताकर भाजपा आदिवासियों का कर रही है अपमान - बसंत राव ताटी 

Wed Apr 3 , 2024
सबसे पहले लोकसभा पहुँचने वाले आदिवासी सांसद मुचाकी कोसा और विधानसभा में आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले रामा कोंदा भी अनपढ़ ही थे बीजापुर / भोपालपटनम। 6 बार के कोंटा विधायक एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता कावासी लखमा को भाजपा के नेता अनपढ़ और कॉमेडियन कहते फिर रहे हैं। […]

You May Like