अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे विधायक किरणदेव

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकाधिक लोगों से योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागी बनने का आग्रह

जगदलपुर।जिले में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक किरणदेव होंगे। कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में आपसी समन्वय से योग कार्यक्रम को करवाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत जिले में योग संबंधी आवश्यक तैयारी आयुष विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से करने हेतु निर्देश्ति किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम सुबह 7 से 8 बजे तक चलने वाले मुख्य योग कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम बस्तर सांसद महेश कश्यप, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर नगर पालिक निगम सफीरा साहू, जिला पंचायत वेदवती कश्यप एवं सभापति नगर पालिक निगम कविता साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित है। उक्त अवसर पर अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं सहित गणमान्य नागरिकों को उपस्थित होकर योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या धाम यात्रा हेतु चयनित यात्रियों की सूची

Wed Jun 19 , 2024
जगदलपुर। अयोध्या धाम यात्रा श्रीरामलला दर्शन हेतु जिला बस्तर के 87 तीर्थ यात्री 25 जून 2024 को रात 09:00 दुर्ग रेल्वे स्टेशन के लिए बस से रवाना होंगे, दुर्ग एवं बस्तर संभाग के यात्रियों को अयोध्या लेकर जानी वाली स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 जून को दोपहर 12 बजे दुर्ग स्टेशन […]

You May Like

Breaking News