जगदलपुर नगरीय निकाय एवं विकासखण्ड बस्तर, बकावण्ड में आयोजित किया जाएगा आयुष्मान कार्ड अभियान

 जगदलपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार विकासखण्ड बस्तर, बकावण्ड एवं जगदलपुर नगर निगम के समस्त वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय महाअभियान का आयोजन 15,16 एवं 17 जून 2024 को किया जा रहा है। महाअभियान के दौरान विकासखण्ड बस्तर एवं बकावण्ड के ग्राम पंचायतों तथा नगर निगम जगदलपुर के समस्त वार्डों में शिविर लगाकर छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए तथा बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आमजन से अपील की जाती है कि महाअभियान के दौरान अपने और अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन से सम्पर्क करें।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्तदान शिविर महारानी अस्पताल के अंबक भवन में

Thu Jun 13 , 2024
संकल्प पत्र भरने के लिए क्यूआर कोड जारी जगदलपुर। रेडक्रास विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में 14 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन अंबक भवन में किया जा […]

You May Like