बीजापुर 1 अक्टूबर 2025/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों का भावनात्मक माहौल में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन शामिल हुए, जिन्हें साल एवं श्रीफल भेंट कर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। पात्रता अनुसार सहायक उपकरण एवं ऑक्सीमीटर भी प्रदान किए गए। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाने के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वरिष्ठजनों को पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक घासीराम नाग सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संबित मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने भावुक होकर कहा – “आप सभी वरिष्ठजन हमारे मार्गदर्शक और जिले की ताकत हैं। आपके आशीर्वाद और सहयोग से ही जिले के विकास कार्य आगे बढ़ सकते हैं। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आपके आशीर्वाद के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है। पूरे कार्यक्रम का माहौल आत्मीयता और स्नेह से भरा रहा। वरिष्ठ नागरिकों की आंखों में सम्मान और खुशी की चमक इस बात का प्रतीक थी कि समाज की असली पूंजी उनके अनुभव और आशीर्वाद ही हैं। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग कमलेश पटेल समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।