बीजापुर 27 नवंबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा ने बीजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने धनोरा, बोरजे, तोयनार, पापनपाल, मिड़ते, एरमनार, कुएनार, नैमेड़, दुगोली और एजुकेशन सिटी का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बैंक, हॉस्पिटल, लैंप्स, स्कूल और निर्माण कार्यों का गहनता से अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक और समय सीमा के भीतर पूरा करने, शिक्षा संस्थानों और बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों में आवश्यक सुधार करने समझाइस दी।