अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 मार्च को महतारी वंदन सम्मेलन

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

बीजापुर 05 मार्च 2024- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 07 मार्च 2024 को प्रदेश में राज्य मुख्यालय के साथ-साथ समस्त जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन, महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जाना है। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से सामुदायिक भवन के सामने मिनी स्टैडियम मैदान में सम्पन्न होगी। उक्त कार्यक्रम में महतारी वंदन से लाभान्वित हितग्राहियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है जिसके तहत कानून व्यवस्था, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा0) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर, समारोह स्थल में मंच व्यवस्था एवं टेन्ट शामियाना की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर, समारोह स्थल में एलईडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग डीआईओ बीजापुर, प्लैक्सी व्यवस्था निमंत्रण पत्र का वितरण महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर, स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का विक्रय हेतु स्टॉल प्रदर्शन एवं अतिथि/गणमान्य नागरिकों और हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर, चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर, मीडिया गैलरी की बैठक व्यवस्था, मीडिया आमंत्रण व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, समाचार कव्हरेज तथा विडियोग्राफी हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी बीजापुर, माईक तथा जनरेटर की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग, समारोह स्थल में विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बीजापुर, समारोह स्थल पर मंच संचालन जाकिर खान एपीसी, गुलदस्ता एवं फुलमाला की व्यवस्था उप संचालक उद्यान विभाग बीजापुर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, समारोह स्थल में गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों को पेयजल की व्यवस्था तथा चलित शौचालय की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने किया सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण

Tue Mar 5 , 2024
लिफ्ट, किचन शेड सहित सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा करने दिए निर्देश बिलासपुर, 05 मार्च 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तकरीबन घंटे भर सिम्स परिसर और वार्डाें का दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात […]

You May Like

Breaking News