बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने मतदान केन्द्र एवं ईव्हीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जिला कार्यालय परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का किया अवलोकन

बीजापुर 21 मार्च 2024- एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं सचिव से आवश्यक जानकारी ली जिसमे विगत विधानसभा में 61.9 प्रतिशत मतदान होने की बात बीएलओ द्वारा बताई गई कमिश्नर धावड़े ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए। वहीं मतदाता सूची में नए नाम 59 जोड़े जाने एवं 14 नाम विलोपन की जानकारी बीएलओ द्वारा दी गई है।

कमिश्नर ने जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन किया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुराग पाण्डेय ने वेयर हाउस में रखे ईव्हीएम मशीनों, सी सी टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार, एडीशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर  कैलाश वर्मा, सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  नारायण प्रसाद गवेल सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा चुनाव के लिए जोरों से चल रही तैयारियां,कोनी में इस बार भी होगा इव्हीएम स्ट्रांग रूम

Thu Mar 21 , 2024
सामग्री वितरण एवं मतगणना भी इसी स्थल से,कलेक्टर-एसपी ने टीम के साथ किया स्थल निरीक्षण बिलासपुर, 21 मार्च 2024/कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी  रजनेश सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया। इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार भी स्ट्रांग रूम के […]

You May Like