- हाटगुड़ा मिडिल स्कुल के पास जगदलपुर में प्रार्थी व लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हाटगुड़ा मिडिल स्कूल के पास जगदलपुर में चाकू लेकर प्रार्थी प्रकाश नायक को डराने धकमाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 11.03.2024 को प्रार्थी की सूचना के आधार पर संदेही भारत बघेल हाथ में लोहे का चाकू लेकर प्रार्थी व वहां से गुजरने वाले आमलोगो को डराने धमकाने की सूचना पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौेर के नेतृत्व में टीम गठित कर,तत्काल आरोपी भारत बघेल पिता स्व. तेलगू बघेल उम्र 26 वर्ष जाति माहरा नि. धुरगुड़ा (हाटगुड़ाद पारा) को टीम द्वारा पकड़ा गया। जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम भारत बघेल बताया और दिनांक 11.03.2024 के प्रार्थी एवं आमलोगो को चाकू से डराने धमकाने स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी भारत बघेल से चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।