खुले में कोयला का खेल, एसईसीएल के 27 ट्रक पकड़े 

भोजपुरी टॉल नाका और रतनपुर मार्ग पर बीती रात वाहनों की जांच

बिलासपुर, 4 फरवरी 2024/ खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर गठित जिला स्तरीय टीम अवकाश के दिन भी लगातार कार्रवाई की गई। टीम ने रायपुर रोड पर भोजपुरी टॉल नाका और रतनपुर मार्ग पर बीती रात वाहनों की जांच की। आधी रात तक टीम ने लगभग 85 वाहनों को रोककर पड़ताल की। इनमें 29 ट्रक बिना ढके खुले में कोयला और क्लिंकर परिवहन करते पाए गए। इसमें 27 वाहन एसईसीएल कोरबा एवं एक- एक वाहन ग्लोबल मिनरल्स अमसेना व श्री सीमेंट खपराडीह सिमगा के हैं। जो की प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। इन पकड़े गए वाहनों को हिर्री और चकरभांठा थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ी की गई है। आगे कार्रवाई जारी है। कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम की कारवाई सतत जारी रहेगी। टीम में पर्यावरण मण्डल, खनिकर्म, आरटीओ, पुलिस, निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक का अनियमित कर्मचारी महासंघ ने किया जोरदार स्वागत

Sun Feb 4 , 2024
भारतीय जनता पार्टी की जीत छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी की वजह से हुआ- अजीत नाविक कोरबा। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अनियमित कर्मचारियों की इस सरकार से काफी उम्मीदें बंधी हुई है क्योंकि की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान लगातार नियमित किये जाने की मांग निरंतर […]

You May Like