द्वितीय चरण में भोपालपटनम एवं उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र में हुआ मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं में गजब का उत्साह

मतदान केन्द्रों में पर्याप्त बुनियादि सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य अमला भी रहे मौजूद आदर्श मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन बना आकर्षण का केन्द्र
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंदरूनी क्षेत्रों के मतदाता निर्भीक होकर किए मतदान

बीजापुर 20 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत द्वितीय चरण का मतदान उसूर एवं भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में मतदान हुआ कड़ी सुरक्षा के बीच अंदरूनी क्षेत्रों के मतदान निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की मतदान केन्द्रों में सुबह से ही लंबी कतारे लगी हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों में पर्याप्त छाया, पानी सहित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध करायी गई थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के टीम भी मतदान केन्द्रों में तैनात किए गए थे। भोपालपटनम एवं उसूर में आदर्श मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई थी एवं सेल्फी जोन से मतदाता उत्साहित होकर सेल्फी लिए। सामान्य मतदाताओं के साथ ही दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किए।
भोपालपटनम में कुल 67 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जनपद पंचायत भोपालपटनम में जिला पंचायत सदस्य के  02 पदों के विरूद्ध कुल 06 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के विरूद्ध 38 अभ्यर्थी सरपंच के 33 पदों के विरूद्ध 121 अभ्यर्थी। वहीं सरपंच के कुल 02 पद के निर्विरोध चुने गए है। वार्ड पंच के 420 पदों में 273 निर्विरोध चुने गए एवं 147 पदों के विरूद्ध 332 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत भोपालपटनम में कुल मतदाताओं की संख्या 32176 है।


उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 72 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जनपद पंचायत उसूर अर्न्तगत जिला पंचायत सदस्य के 02 पदोें के विरूद्ध 09 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जनपद सदस्य के 10 पदों में से 01 पद निर्विरोध घोषित हुआ है। शेष 09 पदों के विरूद्ध 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सरपंच के कुल 39 पदों में से 07 पद निर्विरोध घोषित हुआ है। शेष 32 पदों के विरूद्ध 101 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं एवं 520 वार्ड पंच में से 444 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। एवं 74 पद हेतु 179 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत उसूर में कुल मतदाताओं की संख्या 34601 है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Sat Feb 22 , 2025
बस्तर में गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस उप मुख्यमंत्री ने हल्बी में सम्बोधित कर गणतंत्र दिवस की दी बधाई जगदलपुर 26 जनवरी 2025/ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। […]

You May Like