जिला बीजापुर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ

बीजापुर 08 दिसम्बर 2024- 07 दिसंबर 2024 को ज़िला बीजापुर में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शंकर कुडियम ज़िला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती बी. पुष्पा राव, ज़िला पंचायत सदस्य, संजय गुप्ता, पार्षद नगर पालिका बीजापुर, डॉ रत्ना ठाकुर सिविल सर्जन जिला अस्पताल बीजापुर और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जिला बीजापुर में टीबी, कुष्ठ और मलेरिया जैसी बीमारियों को कम करना। लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करना। घर घर जाकर प्रभावित लोगों की पहचान एवं मुफ्त इलाज प्रदान करना है।

कार्यक्रम में जिला अधिकारियों ने अभियान के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अतिथियों ने अभियान की सफलता के लिए कार्यरत टीमों का उत्साहवर्धन किया और जिला बीजापुर को टीबी, कुष्ठ और मलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ जिला बीजापुर को टीबी, कुष्ठ, मलेरिया मुक्त बनाने और वयोवृद्धों को पूर्ण समर्पण से सहायता करने की शपथ ली। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की ।अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए निक्षय रथ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा से ही सामाजिक बुराई को समाप्त किया जा सकता है

Sun Dec 8 , 2024
चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 को याद रखना है अच्छे स्पर्श व खराब स्पर्श की जानकारी होना है बाल विवाह मुक्त बनाने लिया संकल्प बीजापुर 08 दिसंबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंग आधारित हिंसा से निपटने और महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के […]

You May Like

Breaking News