छात्र-छात्राएं बनेंगे अपने ग्राम के बाल विवाह रोकथाम के वालेंटियर
बीजापुर 27 नवंबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत एवं छत्तीसगढ़ में बाल विवाह के उन्नमुलन को प्रोत्साहित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।
जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकाय के स्थानीय समितियों, स्कूल, आश्रम, पोर्टाकेबिन के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता, मितानिन, बीजादूतीर, बाल देखरेख संस्थाएं, सखी वन स्टॉप सेंटर, आजिविका मिशन, स्वसहायता समूह, स्वयं सेवी संगठन सभी को सम्मलित करते हुए बाल विवाह के खिलाप शपथ कराया गया। तथा बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुर्व्यवहार, समय पूर्व गर्भवास्था, मातृ मृत्यु दर में वृद्धि से अवगत कराया गया है तथा लैंगिक अपराधों से बालको संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट), बाल श्रम अधिनियम, बालकों अनैतिक व्यापार, बाल संरक्षण तंत्र की जानकारी, स्पॉसरशिप योजना की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह कुप्रथा को रोकने में सहयोग प्रदान करने अपील किया है। इस दौरान स्कूल, आश्रमों में बच्चों एवं शिक्षको द्वारा शपथ लिया गया है और कहा गया है कि जबतक वे शिक्षित व आत्मनिर्भर नही बन जाते तब तक विवाह नही करेगें साथ ही अपने आसपास किसी भी लड़के या लड़की का बाल विवाह नही होने देगें। बाल विवाह रोकथाम के लिए स्वयं सेवक बनकर वे समाज व ग्राम पंचायत को पूर्णतः बाल विवाह मुक्त बनायेगें।