कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों से की चर्चा

बीजापुर 31 जनवरी 2024- जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देते हुऐ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुऐ दैनिक ओपीडी, आईपीडी, सोनोग्राफी, एक्स-रे, दवाईयों की उपलब्धता, ब्लड बैंक की स्थिति, आवश्यक मशीनरी की उपलब्धता सहित मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डाक्टरों, विशेषज्ञों की उपलब्धता सहित विभिन्न सेवाओं के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुऐ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं निष्प्रयोज्य सामग्रियों को नीलामी करने, अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए।


