बीजापुर शहर में शुक्रवार(जुम्मा) 10-01-2025को जश्ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ सरकार के उर्स मुबारक छटी शरीफ के मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के जानिब से कलम का लंगर में कलम ( पेन ) दिया गया व हलवा कम्बल बाटा गया। एक छोटा सा कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमे में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बीजापुर की ओर से किया गया। इसमें बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक पैदा करने कलम बांटी गई।
फाउण्डेशन के बीजापुर जिला संरक्षक इकबाल खान सभाग उपाध्यक्ष आयुफ़ खान जिला अध्यक्ष मो. असलम रज़ा उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे जामा मस्जिद बीजापुर के पेश इमाम मो. नावेद आलम, मोहज़न मो.अब्दुल क़ादिर , अंजुमन इस्लामीय कमेटी के ऐजाज़ सिद्धकी, आशिक़ सिद्धकी, इमरान खान शेख शमीम, वसीम खान ,कलीम खान , फिरोज खान ,अकरम खान मो. अख्तर खान , असरफ खान , उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मो.आयूब खान व इक़बाल खान ने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम हासिल करने की बात कही।उन्होंने कहा की हर वालिद,वालिदैन की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने शिक्षा दे