बीजापुर जिले के अंतिम छोर पामेड़ का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सड़क, पुल-पुलिया सहित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास कार्यो का लिया जायजा

बीजापुर 24 अक्टूबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा ने बुधवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर पुल-पुलिया, सड़क, अद्योसंरचना निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अपने भ्रमण के दौरान पामेड़ से बासागुड़ा को पक्की सड़क से जोड़ने धरमारम में निर्मित हो रहे उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को 31 दिसंबर से पूर्व उक्त पुल एवं एप्रोच रोड़ को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ के निरीक्षण के दौरान दवाईयों की उपलब्धता, मरीजो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं छात्रावास, पोटाकेबिन एवं स्कूली बच्चों को एक माह के भीतर मीजल्स का टीका पूर्ण कराने, पामेड़ क्षेत्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का तेलंगाना के चिकित्सालयों में स्वीकार नहीं करने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर सीएमएचओ बीजापुर को तेलंगाना के चिकित्सालयों से संपर्क स्थापित कर निराकरण करने को कहा एवं स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानीय स्तर के मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने जीवनदीप समिति के राशि का उपयोग करने की बात कही। पोषण पुनर्वास के माध्यम से कुपोषित बच्चों को शतप्रतिशत लाभान्वित करने केन्द्र में दर्ज कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान किडनी से संबंधित बीमारी की जानकारी मिलने पर वस्तुस्थिति से अवगत कराने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। पामेड़ में निर्माणधीन 20 बिस्तर अतिरिक्त कक्ष को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने, परिसर को स्वच्छ रखने, गर्भवती माताओं को प्रसव हेतु स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने, परिवहन की सुविधा पंचायत द्वारा कराए जाने, चिंतावागु में मोबाईल टावर को प्राथमिकता के साथ स्थापित कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान पोटाकेबिन एवं छात्रावास में मीनू आधारित भोजन उपलब्ध कराने सहित संस्था में विद्युत व्यवस्था, पंखो की मरम्मत, मच्छर से बचाव हेतु खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश दिए। वहीं दर्ज के अनुपात में बच्चों की कम उपस्थिति पर मौके पर उपस्थित सरपंच को उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के कारण उपस्थिति कम होने की जानकारी मिली थी। उच्चतर माध्यमिक शाला पामेड़ में छात्रों से चर्चा के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करने एवं शाला में कक्ष की मांग किए जाने पर निर्मित हो रहे अतिरिक्त कक्ष को तत्काल पूर्ण करने तथा सुधार करने एवं अन्य मूलभूत कमियों में सुधार करने को कहा।

वहीं एसडीएम उसूर भूपेन्द्र गावरे को प्रत्येक माह कम से कम एक बार पामेड़ क्षेत्र का भ्रमण कर बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्पदंश की स्थिति पर मरीज को त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाए - संबित मिश्रा 

Thu Oct 24 , 2024
विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए किया प्रेरित बीजापुर 24 अक्टूबर 2024- जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैगा, गुनिया, सिरहा, मांझी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के सुदूर क्षेत्रों से […]

You May Like

Breaking News