हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 27.02.2025 को ग्राम बरबसपुर प्रतापपुर निवासी गोपाल प्रसाद ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन फुलमेत कमजोर दिमाग की थी जो अपने ससुराल आकर करीब 5 वर्ष से इसके पुराने घर में अकेले रहती थी तथा बड़बराते रहती थी, सुबह इसका लड़का बताया कि दिनांक 26.02.25 के रात अपने पुराना घर में गया था जहां फुलमेत उसे अनावश्यक गाली-गलौज कर रही थी जिससे गुस्सा होकर बुआ फुलमेत को मारकर हत्या कर दिया तब यह मौके पर जाकर देखा कि फुलमेत वहां मृत अवस्था में पड़ी हुई है। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रकरण के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रतापपुर पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी सुखसागर पिता गोपाल प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर दबगड़ी थाना प्रतापपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी एवं लकड़ी का फराटी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, राजेश तिवारी, विरेन्द्र कुजूर सक्रिय रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन नारायणपुर में

Fri Feb 28 , 2025
बिलासपुर, 28 फरवरी 2025/जिला नारायणपुर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुलिस नारायणपुर एवं अन्य संस्थानों के सहयोग से 2 मार्च 2025 को सवेरे 5ः00 बजे अबूझमाड़ महोत्सव के तहत अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन हाई […]

You May Like

Breaking News