अनुकंपा नियुक्ति, खाद बीज के भंडारण, वितरण, नए सत्र में स्कूल, कालेजों की तैयारी सहित विभिन्न विकास कार्यो की हुई समीक्षा
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 30 मई 2024- बुधवार 29 मई को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण, नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल कालेजों की तैयारी, शाला प्रवेशोत्सव, स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत मानसूनी तैयारी, सहित सभी विभागों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सर्वप्रथम अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का विधिवत निराकरण तत्परतापूर्वक करने को कहा नियुक्ति संबंधी होने वाली तकनीकी कठिनाईयों पर आवश्यक मार्गदर्शन दिए। तत्पश्चात आगामी नए शिक्षा सत्र में स्कूल एवं कालेजों की तैयारी मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने शाला प्रवेशोत्सव की कार्य योजना, स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन एवं शाला त्यागी/अप्रवेशी बच्चों का सर्वे चिन्हाकन की अद्यतन स्थिति पर व्यापक चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ विभाग को मानसून से पूर्व तैयारी मलेरिया, डेंगू, सिकलसेल का जांच, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं दवाईयों की समुचित उपलब्धता, पहुंच विहिन क्षेत्रों में दवाईयों की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा किया गया।
मनरेगा के कार्यो मे नागरिक सूचना पटल की अद्यतन स्थिति लापरवाह कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मुआवजा प्रदान की कार्यवाही को तत्परता के साथ निराकृत करने को कहा।
बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ प्रभावित चिन्हाकिंत क्षेत्रों में उपलब्ध मोटर वोट की स्थिति, स्थानीय गोताखोरों की सूची, मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता, अंदरूनी एवं पहुंच विहिन क्षेत्रों में एक मुस्त खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने, हाट बाजारो की नियमित स्वच्छता, भैमगढ़ एवं बीजापुर जल प्रदाय योजना के कार्यों मेे तेजी लाने में निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिया। सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को उनके विभागीय कार्याेें की समीक्षा करतें हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, उत्तम सिंह पंचारी सहित सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।