जिले के विकास पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का लोगो ने किया अवलोकन
बीजापुर 13 दिसम्बर 2024- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने होने पर “सुशासन का 1 साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल” के थीम पर दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी जिले के हृदय स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने लगाई गई।
छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन से बने सफलता की कहानी पर आधारित एवं विभिन्न योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई है जिसे लोगो द्वारा उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन, मासिक पत्रिका सहित खुशियों का नोटिफिकेशन, उदित छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रकार के प्रकाशन सामग्री, ब्रोसर एवं पांपलेट निःशुल्क वितरित की जा रही है।