प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि योजना) का बढ़ता दायरा

बीजापुर 10 जनवरी 2025- जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) का संचालन नगरपालिका परिषद/पंचायत बीजापुर, भैरमगढ, भोपालपटनम के नगरीय क्षेत्रो में किया जा रहा है, पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ व्यवसायियो को 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार का ऋण बैंक के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दर पर उपल्बध करवाया जा रहा है। वर्तमान समय तक बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम नगरीय क्षेत्र के 575 वेण्डर को लगभग 1 करोड रूपये राशि तक का ऋण उपल्बध करवाकर लाभांवित किया जा चुका है। पीएम स्वनिधि योजना के कारण इन व्यवसायो को व्यवसाय करने हेतु जल्द और कम ब्याज का लोन प्राप्त होने से इनका व्यवसाय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस उपलब्धि को देखते हुये शीघ्र ही केन्द्र सरकार पीएम स्वनिधि योजना का दायरा बढ़ाकर 15 हजार, 25 हजार ,50 हजार के ऋण के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा के रूप में फुटपाथ व्यवसायियो को उपल्बध करवाने वाली है। पीएम स्वनिधि योजना का दायरा बढ़ाकर फुटपाथ व्यवसायियो के परिवार के सभी सदस्यो को लाभ पहुचाने के उददेश्य से स्वनिधि से समृद्वि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार की 8 महत्वपूर्ण योजना जैसे (पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, BOCW के तहत पंजीकरण) से भी फुटपाथ व्यवसायियो के परिवार के सदस्यो को जोड़कर लाभांवित किया जा रहा है। इस योजना की हितग्राही श्रीमती सीमा सिंह व श्रीमती मधु सिंह जनपद कार्यालय बीजापुर के पास चाय नाश्ता का ठेला लगाती है इन्हे 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार का ऋण का लाभ ले चुकी है। इनका कहना है कि इस योजना ने हमारा व्यवसाय को बढाने में बहुत मदद की है, इस योजना के क्रियान्वयन के लिये इन हितग्राहियो ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। अधिक जानकारी के लिये नगरपालिका परिषद/पंचायत बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम से संपर्क कर, फुटपाथ व्यवसायी अधिक से अधिक लाभ ले सकते है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनार्न्तगत 40 जोड़े वर-वधु ने थामा एक दूसरे का हाथ

Fri Jan 10 , 2025
नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत गांवो के तीन जोड़े भी सामूहिक विवाह में हुए शामिल बीजापुर 10 जनवरी 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार गंगालूर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनार्न्तगत 40 जोड़े नव दंपतियों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभार्थी बने एकीकृत बाल विकास […]

You May Like