पुनर्वास नीति के लिए श्रीनिवास रेड्डी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

केवल आवास ही नहीं बल्कि उन्हें सम्मान और सुरक्षा की अनुभूति भी होंगी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्म समर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों का पुनर्वास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल पर केंद्र की मोदी सरकार ने नक्सल पीड़ितों के लिए आवासों कि स्वीकृति प्रदान कि है,भाजपा नेता, जी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 15 हजार आवासों की स्वीकृति प्रदान की है, मुख्यमंत्री की इस पहल से आत्म समर्पित नक्सलियों और पीड़ित परिवारों को मुख्य धारा में जोड़ा जायेगा जिससे उन्हें केवल आवास ही नहीं बल्कि उन्हें सम्मान और सुरक्षा की अनुभूति भी होंगी, भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने यह भी कहा कि मै स्वंय भी नक्सल पीडित परिवार से हू भाजपा और सघं से जुडे होने के कारण लगभग 22 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने भाई का अपहरण कर गांव छोड़ ने का फरमान जारी किया था, तब से गांव छोडकर यत्र-तत्र जीवन जीने को मजबूर है। श्री रेड्डी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल पर केंद्र की मोदी सरकार ने आवास योजना कि स्वीकृति प्रदान कि है, जिसके लिए पुरे प्रदेश के नक्सल पीड़ित परिवारजनों के ओर से भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने आभार प्रकट किया हैं

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीसीसी चीफ़ बैज ने नगरीय निकाय व संविधान रक्षक अभियान को लेकर ली कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक

Thu Dec 5 , 2024
     

You May Like

Breaking News