नियद नेल्लानार के नाम पर आश्रम अधीक्षकों से मंडल संयोजक ने वसूले पैसे
बीजापुर । जांच टीम ने समस्त आश्रम अधीक्षकों का बयान दर्ज कर लिया है किसी ने कहा नियद नेल्लानार का चंदा दिया है तो किसी ने बेधड़क मंडल संयोजक के खिलाफ रिश्वत लेने का बयान दर्ज कराया । वहीं मंडल संयोजक का जीजा जिसके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे जांच के दायरे से बाहर कर दिया है। ऐसा लग रहा है जांच,कार्रवाई के लिए नहीं,मंडल संयोजक को बचाने के लिए किया जा रहा है। क्या मंडल संयोजक इतना रूआब रखते हैं की कलेक्टर – अधिकारी भी कार्रवाई करने भयभीत हैं?
आश्रम अधीक्षकों द्वारा मंडल संयोजक के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया था इसके बाद कलेक्टर अनुराग पांडे ने तीन सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार की अध्यक्षता में आवापल्ली ब्लॉक के सभी आश्रम अधीक्षकों का लिखित में बयान ले लिया हैं अब कार्रवाई किसी प्रकार की होंगी यह कलेक्टर ही तय करेंगे,लेकिन इस जांच में एक नया वाक्या सामने आया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ आश्रम अधीक्षक ने मंडल संयोजक को सहायता राशि एवं राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग में चलाई जाने वाली नियद नेल्लानार योजना के लिए चंदा दिए जाने का बयान दर्ज कराया हैं। अधीक्षक द्वारा इस तरहा का बयान दर्ज कराना कहीं ना कहीं यह दर्शा रहा है कि उनपर दबाव बनाया जा रहा हैं। ताकि रिश्वतखोर मंडल संयोजक पर आरोप सिद्ध ना हो सके और वह पूरी तरह जांच के चक्र से साफ सुथरा होकर बाहर निकल आये। वहीं अधीक्षकों को इसबात का डर हैं कि सारे सबूतों के साथ शिकायत करने के बाद भी मंडल संयोजक पर कार्रवाई की नकेल नहीं कसी गई हैं, तीन सदस्य जांच टीम इतना विलंब कर ही चुकी है कहीं ऐसा न है आगे की कार्रवाई भी कछुआ चाल की तरह धीमे न हो इसी प्रकार रहा तो उल्टा कार्रवाई का गाज उनपर ही न गिर जाये औऱ अधीक्षक पद से हाँथ धोना पड़े।
___________________________________________
नियद नेल्लानार का अर्थ हैं “आपका अच्छा गांव”राज्य शासन ने नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना शुरूआत की हैं जिसके लिए 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान है, यदि भविष्य में और बजट की आवश्यकता होती है तब राज्य सरकार वह भी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध होगी। सरकार इस योजना के लिए अलग से मद दे ही रही हैं तो फिर आश्रम अधीक्षकों से नियद नेल्लानार के लिए चंदा क्यों वसूला गया हैं। यानी एक झूठ को छुपाने दूसरे झूठ की बुनियाद रखी जा रही हैं
___________________________________________
मंडल संयोजक अपने जिसे जीजा के अकाउंट में पैसे मांगता था मगर उस जीजा को जांच के घेरे से बाहर ही रखा गया हैं संभवता जीजा अगर लपेटे में आये तो अब तक मंडल संयोजक औऱ जीजा के खाते में कितने पैसों का लेने देने हुआ हैं अधीक्षकों से हुआ हैं परत दर परत सारा कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा।
___________________________________________
समस्त अधीक्षकों को बयान दर्ज कर लिया गया हैं क्या बयान हैं यह गुप्त हैं मैं नहीं बता सकता लेकिन रिपोर्ट जल्द ही कलेक्टर साहब के समझ पेश किया जाएगा।
हेमंत कुमार नंदनवारस
सी ई ओ
जिला पंचायत बीजापुर
___________________________________________
जांच टीम ने अभी तक मुझे रिपोर्ट नहीं सौंपा हैं अधीक्षकों ने ऑनलाइन पैसा ट्रांजेक्शन वाले दस्तवेज दिखाये हैं जिसमें पैसा लेना स्पष्ट हैं लेकिन जांच करना भी जरूरी हैं , जैसी ही फ़ाइल मिलेगा जांच के आधार पर निश्चित रूप से मंडल संयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
अनुराग पांडेय
कलेक्टर
बीजापुर