जगदलपुर। मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्ह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपियो को विभिन्न ठकानो से हिरासत में लेकर घटना के बारे में विस्तृत पुछताछ करने पर बताये कि दिनांक 11.06.2024 को चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागड़े आपस मिलकर में इकट्ठा होकर प्लान बनाये और टंगिया,फरसा,तीर-धनुष व डंडा लेकर सभी खेत गये वहाॅ पर योगेश और चंद्रशेखर दोनो भागने का प्रयास कर रहे थे, तब योगेश को तीर मारकर पकडने पर उसका छोटा भाई चंद्रशेखर अपने मोबाईल से वीडियो बना था। तब दोनो भाई को हम सब मिलकर हत्या करने की नियत से दोनो के गर्दन पर प्राण घातक वार कर हत्या कर वहाॅ से योजना के अनुसार सभी अलग-अलग होकर अलग अलग जगहो में भाग जाना बताये है। सभी आरोपियो के द्वारा हत्या के मामले में स्वीकारोक्ति पश्चात् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।