खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
बीजापुर 04 मार्च 2024- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के बालिका/महिलाओं को खेलों के उत्साह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 06 एवं 07 मार्च 2024 को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन मिनी स्टैडियम बीजापुर में किया जाएगा जिसमें एथलेटिक्स खो-खो, बैडमिंटन, व्हालीबाल, रस्सा कस्सी, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है जिसके तहत भोजन एवं आवासीय व्यवस्था केएस मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, व्यायाम शिक्षक व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, मंच, पंडाल बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड, प्रशस्ति पत्र मेडल/ट्रॉफी, स्वल्पाहार, व्यवस्था एवं सम्पूर्ण तैयारी दिलीप उईके डिप्टी कलेक्टर, कानून व्यवस्था डीआर धु्रव तहसीलदार बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में निर्बाद्ध विद्युत की व्यवस्था जीएस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी, आयोजन के शुभारंभ एवं समापन में उद्घोषणा/मंच संचालन जाकिर खान एपीसी शिक्षा विभाग, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार/समाचार कवरेज/विडियोग्राफी दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जनसम्पर्क विभाग बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था पॉल दास मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में आवश्यक चिकित्सक व्यवस्था डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर अथवा खेल मैदान निर्माण, खेल आयोजन एवं विजेता प्रतिभागियों की सूची तैयार करना डी सुब्बैया सहायक खेल अधिकारी शिक्षा विभाग एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिलीप उईके डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है।