युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर- 02 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए शाला एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण आदेश के विरोध में राज्य के चार प्रमुख शिक्षक संगठनों द्वारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज भोपालपट्टनम में मुख्यमंत्री के नाम सांसद महेश कश्यप को सौंपा ज्ञापन।

मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा किये जाने वाले युक्तियुक्तकरण के तहत प्रदेश के लगभग 4000 शालाओं को अन्य शाला में मर्ज करने के नाम पर बन्द करने का प्रयास है।विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण में 2008 के शिक्षक सेटअप को भी समाप्त करने का प्रयास है,शिक्षक विद्यार्थी अनुपात में कटौती किया जा रहा है जिससे सरकारी शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सम्भव ही नही हो पायेगा।सरकार द्वारा कार्यरत शिक्षकों को अतिशेष माना जा रहा जिससे प्रतीत होता है कि शासन नई भर्ती नही करना चाहती।इस स्थिति में शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार जो शिक्षक बनने के लिए बीएड, डीएड,टीईटी करके नई भर्ती की तैयारी में लगे हुए है उनका भी शिक्षक बनने का सपना केवल सपना रह जायेगा।

एक ही परिसर के शालाओ को मर्ज किए जाने से वहां कार्यरत प्राथमिक प्रधानपाठक के पद औचित्यहीन हो जाएंगे।इस तरह से जो युक्तियुक्तकरण शासन के द्वारा किये जाने की तैयारी की जा रही है वह गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से दूर रखने की साजिश ,बेरोजगारों के साथ कुठाराघात, शिक्षकों को मानिसक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से प्रेरित लगता है।

युक्तियुक्तकरण में अनेक विसंगति व्याप्त हैं जिनके विरोध में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियन,शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ के संयुक्त रूप से बने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विरोध दर्ज किया गया।यदि सरकार इस पर विचार नही करेगी तो आने वाले दिनों प्रदेश के समस्त शिक्षक तालाबंदी कर शाला बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक संघ के प्रांत संगठन मंत्री महेश शेट्टी,ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रशेखर अप्पाजी,गोटा सुरेश राव,चंद्रशेखर वासम, शालेय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश वासम, संजय कुमार चिंतुर अनिल कुमार जाटव के अलावा एट्टी राजेन्द्र,प्रफुल्ल अंकिनपल्ली कृपाल सिंह मरकाम रघुवीर गोटा सदानंदम गोटा प्रशांत पामभोई, शेखआसम राजन्ना आनकारी,देवीलाल कश्यप राजन्ना एट्टी, भूपत राव झाडी,मनोज कुमार कोड़े,नंदकुमार मारकोंडा,महेश कुमार बोज्जी, पुरुषोत्तम गादे व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत

Mon Aug 26 , 2024
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित बस्तर की सुख शांति समृद्धि की कामना की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई,शीतल पेय किया वितरित जगदलपुर| बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन,निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी […]

You May Like