भाजपा की डबल इंजन सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है- समीर खान

लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा सरकार – आम आदमी पार्टी का आरोप

जगदलपुर। आज बस्तर जिला जगदलपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि और बिजली कटौती की गंभीर समस्याओं को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। यह प्रदर्शन जनता की मूलभूत सुविधाओं के हक़ में और लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा था।

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, जिला प्रशासन और भाजपा सरकार ने इस लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने का प्रयास किया। प्रदर्शन की पूर्व सूचना और अनुमति के बावजूद पुलिस प्रशासन ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया।

आप नेता समीर खान ने कहा कि “यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है। यदि कोई शांतिपूर्ण तरीके से जनता की समस्याओं को उठाता है तो उसे रोका जा रहा है। क्या बस्तर में अब आवाज उठाने का अधिकार भी छीन लिया गया है? भाजपा की डबल इंजन सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में, जहाँ बिजली का उत्पादन सबसे अधिक होता है, वहां के नागरिकों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। यह सरकार की नाकामी और जनविरोधी नीतियों का परिणाम है। आप पदाधिकारी करुणा सागर वेदरकर ने भी कहा कि “बस्तर में जो भी जन-आंदोलन उठता है, उसे प्रशासनिक दमन का सामना करना पड़ता है। भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है।”

आम आदमी पार्टी स्पष्ट करना चाहती है कि यह लड़ाई सिर्फ बिजली की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की भी है। अगर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, तो पार्टी और मजबूती से सड़कों पर उतरेगी और संघर्ष करेगी। आम आदमी पार्टी बस्तर आने वाले दिनों में भी जनता के हक़ के लिए धरना-प्रदर्शन और जन आंदोलन जारी रखेगी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like