दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान को परपा पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।

गिरोह के अन्य सदस्य समीर खान के सगे भाई अनाश खान की पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश।
जगदलपुर। सोमवार को दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाने के लिए केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस वाहन से दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाया गया था। कोर्ट पेशी उपरांत पुलिस वाहन से वापस आते समय बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान और उसके सगे भाई अनाश खान ने वाहन में उनके साथ बैठे पुलिस गार्ड प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कश्यप, आरक्षक रूपेश मरकाम, आरक्षक चन्द्रेश्वर राम पैकरा, डीएसएफ. आरक्षक मुकेश कुमार जांगडे़ की आँखों में अचानक से मिर्ची पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन के दरवाजा को लात से तोड़कर दोनों भाई वाहन से कुदकर भाग गये। कन्ट्रोल के माध्यम से तत्काल सूचना मिलने पर उक्त दोनों आरोपीयों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, सी.एस.पी. उदित पुष्कर,आकाश श्रीमाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा, बोधघाट, रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी एवं आस-पास के थानों से बल को मंगाकर उनके भागने वाली दिशा को घेरा बंदी किया गया। जिनमें से पुलिस की तत्परता से समीर खान को पकड़ लिया गया। अन्धेरे का फायदा उठाकर समीर खान का भाई अनाश खान भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों आरोपीयों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 262,221,121 (1), 324 (3) बी0एन0एस0 का अपराध दर्ज किया गया। पकड़े गये गिरोह के सरगना समीर खान को पुनः रिमाण्ड लेकर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेज जा रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ प्रदेश युंका प्रभारी ने बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर के कार्यकर्ताओं की ली संगठनात्मक बैठक

Tue Sep 24 , 2024
जगदलपुर।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा के जगदलपुर बस्तर आगमन पर बस्तर जिला युवा शहर अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश प्रभारी का राजीव भवन में भव्य स्वागत किया गया,शेषनारायण ओझा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली इस अवसर पर शहर […]

You May Like

Breaking News