बस्तर संभागीय कमिश्नर ने स्वास्थ्य संयुक्त संचालक को पत्र लिख कर दिए जांच की निर्देश
बीजापुर। संभागीय आयुक्त नें स्वास्थ्य संयुक्त संचालक को नसबन्दी ऑपरेशन में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये है। वहीं संविदा पद पर पदस्थ डॉक्टर नें रिजाइन देकर अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है।
गौरतलब है की नसबंदी से पीड़ित महिला की दशा को देखटते हुए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की लापरवाही उजागर करते हुए प्रमुख्ता से लगातार खबर प्रकाशित किया है खबर को देख संज्ञान में लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री समीर खान नें बस्तर संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंप लापरवाह डॉक्टर सचिन पापड़ीकर के खिलाफ जांच कर तत्काल कार्रवाई करने औऱ पीड़िता को उपचार के लिए आर्थिक मदद करने की चेतावनी दी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर संभागीय कमिश्नर ने स्वास्थ्य संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर उक्त मामले की जाँच करने के निर्देश दिये है।
—————————————————————
इस मामले की कौन करेगा जांच यह सवाल उठना लाजमी है क्योकि की सीएमएचओ डॉ.बुधराम पुजारी औऱ जिला एवं मातृत्व शिशु अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. रत्नाराम टेके शुरू से ही लापरवाह डॉक्टर सचिन पापड़ीकर के पक्ष में है जिन्हे पीड़ित महिला की शारीरिक परेशानी का अहसास तक नहीं है डॉक्टर को बचाने की इनकी सतत प्रयास जारी है। अगर स्वास्थ्य संयुक्त संचालक बीजापुर सीएमएचओ को जांच की जिम्मेदारी देते है तो स्पष्ट है जांच केवल औपचारिकता पूर्ण होगा।