विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के मनमोहक प्रस्तुति के साथ नवोदय विद्यालय बीजापुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग पाण्डेय ने विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन

बीजापुर 29 अप्रैल 2024- बीजापुर के ज्ञानगुड़ी परिसर में स्थित नवोदय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ विविध सांस्कृतिक गतिविधियों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का महत्व, बेहतर शिक्षा से बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देने शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में पूरी क्षमता के साथ भाग लेकर अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं में वर्तमान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीजीएम ताजुद्दीन आसिफ सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं नवोदय विद्यालय बीजापुर के प्राचार्य अरूण कुमार उपस्थित थे।

————————————————————-

कार्यालय कलेक्टर के विभिन्न कक्षों का नामकरण हेतु सुझाव 6 मई तक आमंत्रित

बीजापुर 29 अप्रैल 2024- जिला कार्यालय में स्थित सभाकक्ष क्रमांक 01 एवं 02 प्रतिक्षा कक्ष तथा विडियो कांफ्रेस कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 का नामकरण करना प्रस्तावित है जिसके लिए जिले के आम नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों से नामकरण हेतु सुझाव 6 मई 2024 तक आमंत्रित किया गया है। नामकरण के सुझाव जिले के भौगोलिक संरचना, प्रेरणादायक शब्द हो सकता है। प्रस्तावित नाम को समिति के समक्ष रखा जाएगा जिस नाम का चयन होगा उसे भेजने वाले आम नागरिक अथवा अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। नामकरण से संबंधित अपना सुझाव कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रथम तल जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक सी-8 में कार्यालयीन समय तक दिया जा सकता है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा, आर एस एस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को फाड़ के फेंक देना चाहते है- राहुल गांधी

Mon Apr 29 , 2024
  बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि आज का चुनाव सामान्य चुनाव नही है बल्कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। दलितों, आदिवासी और पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को बचाने का चुनाव है। भाजपा, आरएसएस […]

You May Like