बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप प्रदेश अध्यक्ष देव से मिले

जगदलपुर: बस्तर लोकसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेश कश्यप ने जगदलपुर विधायक कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव नीति एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की देव ने प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

इससे पूर्व कश्यप ने प्रचार-प्रसार का क्रम तेज करते शुक्रवार को अपने दौरे कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से की। महेश कश्यप ने जगदलपुर में महार समाज प्रमुख विनय सोना से मुलाकात की। सोना ने मुलाकात के दौरान समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की एवं भाजपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन दोहराया।

कश्यप ने समाज प्रमुख से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं हर समाज हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है इस बार 400 पार की मजबूत सरकार बनने के बाद “विकसित भारत की गारंटी” पूरी की होगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बाबुल नाग, रामसिंह बघेल, हरि सिंह बेसरा, जगतराम नेताम, अमर, मनोरथ चालकी सहित अन्य मौजूद थे।

शाम होते-होते कश्यप विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बेलपुटी में आयोजित कोसरिया मरार पटेल समाज के सामाजिक महासभा में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता जैसे परिष बेसरा, वनवासी मौर्य, आनंद मोहन मिश्रा, जितेंद्र पाणिग्राही, नारायण पटेल, शंकर पटेल सहित अन्य सदस्य उनके साथ मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर साल रेफर होने वाले एक लाख लोगों की जिंदगी का सवाल जितने पैसे डाक्टर मांग रहे उससे ज्यादा का भ्रष्टाचार तो दंतेवाड़ा में एक साल में हो गया

Sat Mar 23 , 2024
बस्तर के अलग-अलग जिलों के पीएससी, सीएचसी, जिला हास्पिटल और मेडिकल कॉलेज से हर साल एक लाख से ज्यादा मरीजों को इलाज के लिए एक हास्पिटल से दूसरे हास्पिटल रेफर किया जाता है। इन मरीजों में हजारों मरीज ऐसे होते हैं जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते बेहतर इलाज […]

You May Like