सकारात्मक बदलाव कर चमत्कार दिखाईगी जगदलपुर की जनता – समीर खान 

आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के वार्डों में किया जनसंपर्क

जगदलपुर। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के समस्त वार्डों में जनसंपर्क तेज कर दिया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान वार्डों में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिला। गरीबों और माताओं का आशीर्वाद लेकर समीर खान ने विश्वास जताया की इसबार नेता नहीं आवाम एक सेवक को चुनेगी जो दिल्ली की तर्ज पर बदलाव चाहती है।  

शहर की जनता भाजपा और कांग्रेस की नगर निगम नीति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है हमेशा से ही वादों का लॉलीपॉप दिखाकर भरोसे का छलावा किया है दोनों ही पार्टियों की असफल नीतियों के कारण नगर की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इसलिए जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एक नया विकल्प मानते हुए समर्थन देने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी ने विश्वास जताया कि जगदलपुर की जनता के आशीर्वाद से नगर निगम चुनाव में इस बार सकारात्मक बदलाव कर चमत्कार दिखाईगी

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विगत दिनो शहर में हुये लुटपाट फरार आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता,शहर में बस्तर दशहरा में आये लोगो से तीन अलग अलग जगहो से की गई थी लुटपाट

Fri Feb 7 , 2025
आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम आरोपी से एक मोबाईल फोन एवं एक चाकू बरामद जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र मोती तालाबपारा एवं संजय मार्केट में हुये लुटपाट के तीन मामले […]

You May Like