आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम
आरोपी से एक मोबाईल फोन एवं एक चाकू बरामद
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र मोती तालाबपारा एवं संजय मार्केट में हुये लुटपाट के तीन मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि विगत दिनो बस्तर दशहर में घुमने आये लोगो से आरोपी-शुभम कुमार, राॅकी, अकबर एवं अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग जगहो में लुटपाट की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हुये थे प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो व माल-मुलजिम की पता तलाश किया गया। पतासाजी दौरान मामले के तीन आरोपियो आरोपी-शुभम कुमार, राॅकी, अकबर को पकड़कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले के एक फरार आरोपी सुभाष बघेल जो घटना कारित घटना दिनांक से फरार था। जिसका टीम द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था। पता तलाश दौरान टीम द्वारा फरार आरोपी सुभाष बघेल को पकडकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा घटना दिनांक को अपने साथियो के साथ मिलकर बस्तर दशहरा में घुमने आये लोगो को चाकू दिखाकर अलग अलग स्थानो से पैसे एवं मोबाईल को लुट कर भागना स्वीकार किया और लुट कर पैसे और मोबाईल को आपस में बांटना बताया। जिसमें से लुट के मोबाईल फोन को डर के कारण तालाब पानी में फेंक देना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।