जगदलपुर जिले में लगातार जारी अवैध शराब पर कार्यवाही फिर धरे गये शराब तस्कर ओड़िसा का शराब पकड़ा जगदलपुर पुलिस ने

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्व के विरूद्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली। अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना प्राप्त हुआ था कि बास्तानार का एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी ओड़िसा शराब को डम्प कर रखा है। प्रवेक्षण में थाना प्रभारी थाना कोड़ेनार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था । उक्त टीम के द्वारा बास्तानार बाजार पारा में घेराबंदी कर रेट कार्यवाही किया गया आरोपी बुधुराम गावड़े से कोड़ेनार पुलिस ने ग्राम बास्तानार बाजार पारा से 17 कार्टून किंगफिसर बीयर, 39 नग किंगफिसर केन बीयर, रॉयल स्टेज सुपररियर व्हीस्की पौवा 22 नग, 06 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मात्रा 462990 एम0एल0 कुल जुमला अनुमानित किमत 44040 /- रूपये।जप्त किया

गया आरोपी क॑ विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द कर कार्यवाही किया गया, विवेचना जारी है।

 

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर पुलिस के द्वारा हाॅटल/लाॅज/ढांबा/रिसाॅर्ट संचालको की ली गई मीटिंग

Mon Sep 30 , 2024
मीटिंग में संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जानकारी देने हेतु किया गया निर्देषित सीसीटीव्ही की निगरानी में हो हाॅटल/लाॅज गरबा नृत्य कराने से पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य हाॅटल में ठहरने वालो की जानकारी देना अनिवार्य ऑनलाइन गुगल सीट में जानकारी देने हेतु किया गया निर्देशित जगदलपुर।शहर में सुरक्षा के […]

You May Like