बस्तर पुलिस के द्वारा हाॅटल/लाॅज/ढांबा/रिसाॅर्ट संचालको की ली गई मीटिंग

मीटिंग में संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जानकारी देने हेतु किया गया निर्देषित

सीसीटीव्ही की निगरानी में हो हाॅटल/लाॅज

गरबा नृत्य कराने से पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य

हाॅटल में ठहरने वालो की जानकारी देना अनिवार्य

ऑनलाइन गुगल सीट में जानकारी देने हेतु किया गया निर्देशित

जगदलपुर।शहर में सुरक्षा के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में शहर में बढते अपराधो एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नवपदस्थ आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में त्रिवेणी परिसर में मीटिंग आयोजित किया गया। जिसमें थाना कोतवाली,थाना बोधघाट,थाना परपा स्टाफ एवं शहर के समस्त हाॅटल/लाॅज के संचालक एवं मालिको की उपस्थित रहे। इस मीटिंग का मुख्य बिन्दु सुरक्षा को ध्यान रखते हुये हाॅटल लाॅज में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं हाॅटल लाॅज चाईल्ड लेबर को काम नहीं कराये जाने तथा लाॅज में आने जाने व ठहरने वाले विदेषी नागरिको के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर समय पर उपलब्ध कराये जाने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में जानकारी दिये जाने एवं नौ रात्रि पर्व दौरान गरबा नृत्य के आयोजन पर एसडीएम से अनुमति लेने, समस्त जानकारी ऑनलाइन गुगल शीट के माध्यम से तैयार कराये जाने के विषय पर बारिकी से चर्चा किया गया। साथ ही साथ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलवे शहरी बैंक के वेलफेयर डायरेक्टर बने राघवेंद्र पांडे

Tue Oct 1 , 2024
समर्थकों ने रेलवे स्टेशन में किया जोरदार स्वागत बिलासपुर 30 सितम्बर ! कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर 15 साल बाद 3 जोन को लीड करने वाले रेलवे शहरी बैंक चुनाव में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्यिक पर्यवेक्षक राघवेंद्र पांडे ने कल्याण निदेशक के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज […]

You May Like

Breaking News