वेगन आर कार से 67.990 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त
जप्त गांजा की कीमत करीबन 6,80,000/ रूपये।
आरोपियो के द्वारा शातिराना अंदाज में कार के सीट के नीचे एवं कार के दरवाजे के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन।
उड़ीसा राज्य से दिल्ली नोएडा की ओर ले जाया जा रहा था गांजा।
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 07.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगन – आर – कार कमांक DL-1RTC 2-6218 में एक पुरूष एवं एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से वेगन आर कार कमांक DL-1RTC 2-6218 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये कार में एक व्यक्ति एवं एक महिला बैठी मिली नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली 02. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली का रहने वाला बताये। आरोपियो के अधिपत्य के कार को चेक करने पर कार के सीट के नीचे ,कार के डिक्की, एवं कार के दरवाजे के अंदर में मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलोग्राम कीमती 6,80,000 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन वेगन आर कार क्रमांक DL-1RTC 2-6218 कीमती 3,000,00/ रूपये, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000/ रूपये, एक नग पोको कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये सहित जुमला कीमत 9,95,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।