बिलासा छालीवुड अवार्ड द्वितीय वर्ष 2024,सितारों का सजेगा महाकुंभ

बॉलीवुड के सितारे भी होंगे शामिल 

बिलासपुर। छालीवुड के फिल्मी सितारों का महाकुंभ इस बार बिलासपुर में फिर से, साल 1965 से शुरू हुई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की परंपरा आजतक चली आ रही है, वर्तमान में कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा प्रदेश के दर्शको पर बिखेरा है, बिलासपुर सीने एसोसियेशन के तत्वाधान में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, के साथ पिछले साल रिलीज हुई. फिल्मों में से अलग अलग केटेगिरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा, एवम इस साल नॉन फिल्मी बेस्ट एलबम के अलावा बेस्ट एलबम हीरो / हिरोइन के साथ बेस्ट एलबम गायक/गायिका का भी अवार्ड दिया जायेगा.

बिलासा छालीवुड सिनेमा अवार्ड के प्रथम शानदार आयोजन ने प्रदेश के सभी निर्माता निर्देशकों एवं कलाकारों के बीच अपना एक बेहतरीन स्थान बनाया है फिल्मों से जुड़े सभी लोगो के बिलासा छालीवुड अवार्ड के दूसरे चरण का इंतजार था हालाकि पिछले साल अवार्ड शो नही हो पाया था लेकिन इस साल अवार्ड कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य सुनील सागर ने बताया कि इस साल होने वाले हमारे अवार्ड शो में एक फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटी को बुलाने का भी प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है, जिससे बिलासा अवार्ड शो आयोजन प्रदेश स्तर पर अपना एक अलग भव्य मुकाम स्थापित कर सके, अप्रैल महीने में हमारा ये आयोजन होने वाला है, हम सभी फिल्ममेकर एवम कलाकारों के स्वागत के लिए तहेदिल से तैयार है,

प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम के सभी सक्रिय सदस्य dr जेठू साहू, संजय यादव, आंचल गोस्वामी, अमित चक्रवर्ती, जावेद अली, अमृतेश मिश्रा, उत्कर्ष दुबे, समीर चंद्रा, दरस विश्वकर्मा संजू यादव, सन्निधि विश्वनाथ राव, बाजपाई जी, सन्नी भटेजा, रामनाथ साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

Thu Feb 15 , 2024
विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित बीजापुर 15 फरवरी 2024- बीजापुर जिला में 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया गया। जिसके अंतर्गतग जिले में सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न स्तरों पर नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण, […]

You May Like